तुम मेरी रातें मेरी सुबहो शाम ले जाओ
जो कुछ है घर में सब सामान ले जाओ
तुम नहीं तो क्या करूँगा इन चीज़ों का
चाहो तो अपने खत ओ #पैगाम ले जाओ
मेरे अहसास भटकते हैं घर में तो क्या
हो सके तो उन्हें भी तुम बेदाम ले जाओ
कैसे जाने दूँ मैं तुम्हें खाली हाथ घर से
गर तुम्हारे काम आये तो जान ले जाओ...

Leave a Comment