इस #जीवन की चादर में, सुख दुःख तो ताना बाना है
इसमें जितना दुःख आना है, उतना सुख भी आना है
क्यों होते हो विचलित इतना इस दुनिया में आ कर,
सब कुछ करता ऊपर वाला, जो मन में उसने ठाना है
कितनी ही कोशिश कर लो दामन में सब कुछ भरने की,
मिलना तुमको उतना ही है, जितना #नसीब ने पाना है
ये चादर मैली ना हो जाये बस तुम इसका उपचार करो,
ऊपर वाला सब कुछ देगा, ये तो ऋषियों ने भी माना है...
You May Also Like





