कोमल फूलों की तरह,
अनमोल मोतियो के जैसी,
रात को टिमटिमाते तारों की तरह,
खुशियों की मिसाल है बेटी।
बहते झरनो की तरह,
सुहानी हवाओ के जैसी,
वर्षा की उस बूदं की तरह
जो गिर सीप मे बन गई मोती,
सच कहूँ तो ईश्वर का,
अनोखा उपहार है - बेटी,
खुशियों की मिसाल है बेटी।
You May Also Like



