शबनम किसी की प्यास मिटा नहीं सकती
सुई का काम कभी तलवार बना नहीं सकती
दिल का मारा समझता है ज़रूरत दिल की,
ये बात किसी और को समझ आ नहीं सकती
इश्क़ की कहानी होती है बड़ी अजीब सी,
जिसे अजीब दुनिया सुनकर पचा नहीं सकती
इश्क़ के दीवाने जलते हैं जिस आग में,
कोई घनघोर बारिश भी उसे बुझा नहीं सकती...
You May Also Like





