हमें कुछ उलझी बातो को
जहन मे ही दफन करना होता है
लेकिन इंसान जज़्बातो को ही दफन कर देता है,
यु तो बोला #प्यार मे तुझे ख़ुश रखेंगे
उस दिन का #इंतज़ार आज भी करते है !!
आँखों से ख़ुशी तो नज़र आ जाती है
पर जब #दिल से रोये तो
दिल की नज़र ने भी आँखे बंद कर ली,
तेरे हाल पर तुझे छोड़ दिया था ताकि
मेरे हाल को तू देख भी न सके !!!

Leave a Comment