हम तो किसी दिन कफन ओढ़ कर निकल जायेंगे
सारी रूसबाईयों को यहीं छोड़ कर खिसक जायेंगे
गर जी न भरा हो तो और सता लो यारो,
वर्ना सब ढूंढते रह जायेंगे पर हमको न ढूढ पायेंगे...

Leave a Comment