ठाने अगर हम बदलने कि, दिन रात बदल के रख देंगे
अंत हमें क्या बदलेगा, हम शुरुआत बदल के रख देंगे
हार जीत का हिस्सा है ये तो किस्मत का किस्सा है
बातो मे हमें मत बहलाना, हम हर बात बदल के रख देंगे
पग में कांटे डग मग है डगर , माना है मंजिल दूर मगर
हालत पे हमारी मत जाना, हम हालात बदल के रख देंगे..
जय हिन्द् वन्दे मातरम !
You May Also Like





