उनका दिया हर रंजो गम, हमें अच्छा लगता है,
उनका ढहाया हर सितम, हमें अच्छा लगता है !
सुकून मिलता है उनकी दी हर चोट से दिल को,
रिसते ज़ख्मों को सहलाना, हमें अच्छा लगता है !
उनकी जफ़ाओं से दिल लबरेज़ रहता है हर दम,
पर उनके लिये आंसू बहाना, हमें अच्छा लगता है !
मेरी तड़प से गर वो खुश हैं तो शिकवा नहीं दोस्त,
उनकी खुशियों का हर ढंग, हमें अच्छा लगता है !