तन्हाँ बैठ कर तो, हर कोई याद आता है
एक भूलता है तो, कोई और याद आता है
सच्ची #मोहब्बत तो उसी से होती है यारो,
जो भीड़ के होते भी, हर पल याद आता है...
न चैन दिन को न रातों में नींद आती है,
हर लम्हां सिर्फ उसका, चेहरा याद आता है
न रहती खाने की सुध न जीने की लगन,
हर लम्हां उसको, पाकर खोना याद आता है...
You May Also Like





