एक बहुत ही पहुंचे हुए #संत थे।
ध्यान, साधना के जानकार, हमेशा मुस्कुराते 😊 रहते थे
आने वाले शिष्य उलटा, सीधा कुछ भी पूछें
हमेशा हंस कर ☺ जबाब देते थे। ☺
गुस्सा तो कभी आता ही नहीं था, गज़ब का धैर्य था !!!
😁😁😁 उनकी ख्याति दूर दूर तक थी।
एक बार एक पत्रकार ने उनका इंटरव्यू लेते हुए पूछा,
#बाबा, आप के गुरु कौन हैं?
आपने ये धैर्य, ध्यान और साधना की शिक्षा कहाँ से ली? 🤔
संत ने उस पत्रकार की और प्रेम से देखा
और साँस छोड़ते हुए, कहा:
बेटा, मैने 20 साल, लेडीज़ सूट के शोरूम पर काम किया है !!! 😀😜
You May Also Like





