प्यासे के लिये एक कतरा भी बहुत होता है
डूबते हुए को तिनके का सहारा बहुत होता है
डूब जाता है दिल जब ग़मों के समंदर में तो
एक झूठे प्यार का दिखावा भी बहुत होता है
नासमझ नहीं समझ पाते सीधी सी बात भी
लेकिन अक्लमंद को इक इशारा बहुत होता है
किसी की झलक पाने को क्यों बेताब हो दोस्त
दीदार के लिये तो एक लम्हा भी बहुत होता है <3
You May Also Like





