इन फरेबों से भरी दुनिया में, ऐतबार है दोस्ती,
अपनी मंज़िल पाने के लिये, सह सवार है दोस्ती,
क्यों गुमसुम हो तनहाइयों के धुंधलके में यारो,
जीवन की अंधेरी राहों के लिये, उजियार है दोस्ती

Leave a Comment