एक नए नए इवेंट मैनेजर को एक डॉक्टर की शादी का कार्यक्रम के प्रबंधन का ठेका मिला.
आदेश था- हर जगह लगना चाहिए कि डॉक्टर की शादी है।
इंतजाम कुछ ऐसे थे:
मेहँदी की जगह बीटाडीन लोशन था।
बारात एम्बुलेंस में आई।
मंडप अस्पताल के जनरल वार्ड में बना।
फेरे ऑपरेशन थियेटर में हुए।
फोटो की जगह X-Ray लिए गए।
खाने में Vitamin C और आयरन की गोलियां दी गई।
मेहमानों को चाय या कोल्ड ड्रिंक्स की जगह ग्लूकोज़ और ORS दिया गया।
वरमाला की जगह Stethoscope गले में पहनाए गए।
और सबसे ज्यादा मज़ा तो तब आया जब
शादी के बाद हनीमून के लिए डबलबेड नहीं स्ट्रेचर रखी गई ! :) :v :p :D
You May Also Like





