जाने क्यों लोग, किसी का दिल तोड़ देते हैं,
अपनों से नाता तोड़ के, गैरों से जोड़ लेते हैं !
ज़रा सा भी दर्द नहीं होता दिलों में उनके,
कि बिना शर्मो हया, के वो मुख मोड़ लेते हैं !
कोई तो खो देता है सब कुछ प्यार में उनके,
पर वो फ़रामोश, याद करना भी छोड़ देते हैं !
यादों के सहारे जिए भी तो कोई कैसे जिए,
लोग उनमें भी अब, सुलगते शोले छोड़ देते हैं !
ख़ुदाया अब #प्यार भी बिकने लगा है ,
दौलत के वास्ते लोग, गरीब को छोड़ देते हैं !
 

Leave a Comment