दीवाने #मोहब्बत में, कभी साजिश नहीं करते
#प्यार पाने के लिए, झूठ की बारिश नहीं करते
पकड़ लेते हैं प्यार से दामन जिसका एक बार,
उसे छोड़ कर कभी, और से गुज़ारिश नहीं करते
अकेले में जा कर भले ही आंसू बहा लें वो मगर,
दुनिया के सामने वो, दर्द की नुमाइश नहीं करते
सह लेते हैं सितम #ज़िन्दगी का खेल समझ कर,
पर खेल में वो, सिर्फ जीत की ख्वाहिश नहीं करते
टूट जाते हैं बिखर जाते हैं पूरी तरह से वो मगर,
मदद के लिए किसी से कभी, फरमाइश नहीं करते...
You May Also Like





