हर दीवाने को, यूं ही बे-वफ़ा मत कहिए,
मोहब्बत तो खुदा है, इसे सज़ा मत कहिए !
मज़बूरियां भी तो हो सकती हैं किसी की,
यारो इतनी सी खता को, खता मत कहिए !
बेवफ़ा हो गया वो तो कोई नयी बात नहीं,
वो दिल से मेरा यार है, उसे बुरा मत कहिए !
परवाने जल जाते हैं प्यार की लौ में यूं ही,
यारो #मोहब्बत को, खेल तमाशा मत कहिए !
खुशियों का चमन तो बनता है मोहब्बतों से,
नफरतों को दोस्तो, अपना सहारा मत कहिए !

Leave a Comment