बाधा तो एक चुनौती है, स्वीकारो, डरने का कोई काम नहीं
बार बार प्रयास करो, सफल बनो, रुकने का कोई काम नहीं
उत्साह भरो उस चींटी जैसा, जो गिर गिर कर चढ़ती रहती है
आखिर बाधाओं को पीछे छोड़, मंज़िल पर पहुंच कर रहती है

Leave a Comment