कोख मे मार देते हो मुझे इतना अत्याचार क्यों,
जग में आने नहीं देते हो मुझे मेरे साथ पाप क्यों ..
ड़र नही लगता #ईश्वर से आपको एेसा इंसाफ क्यों,
लड़कों को इतना मान और मेरा ऐसा #अपमान क्यों ..
बेटीयाँ नहीं बचाओगे तोे #कन्या पूजन कैसे कर पाओगे,
अपने प्यारे लड़कों की शादियां बताओ किससे रचाओगे..

Leave a Comment