लोग अपनी बीबिओं का हर नाज़ उठाते हैं
उनकी हर ख्वाहिश को दिल से निभाते हैं
पर जब उसकी कोख में बेटी आती है,
कुछ लोग खुशी की जगह मातम मनाते हैं

मत भूलो कि तुम्हारी मां भी किसी की बेटी है
तुम्हारी अपनी प्रियतमा भी किसी की बेटी है
ये ना होती तो कुछ भी ना होता दुनिया में,
फिर क्यों बेचारी बेटी की किस्मत इतनी हेटी है ?

Leave a Comment