अपने दम पर जीने का, अहसास जुदा होता है
कोई दे या न दे साथ, उसके साथ ख़ुदा होता है
मांगने से नहीं मिलतीं खुशियां कभी भी,
मिल भी जाएँ तो उससे, किसका भला होता है
टूटे हुए #दिल को और मत तोड़ो दोस्तो,
कभी न कभी हर शख्स का, वक़्त बुरा होता है
अपनी तबाही का शिकवा किसी से क्या करें,
मिलता तो वही है, जो मुकद्दर में लिखा होता है...

Leave a Comment