मैं तो इस दुनिया की, खुराफ़ात से डरता हूँ
अब तो मैं #दिल्लगी की, हर बात से डरता हूँ
दुनिया ने बख्शीश दी है सिर्फ आंसुओं की,
अब तो मैं ज़माने की, हर सौगात से डरता हूँ
इस #मोहब्बत ने दिल को तोडा है इस क़दर,
अब तो मैं मोहब्बत के, जज़्बात से डरता हूँ
मेरे बदनसीब की छाया न पड़े किसी पर भी,
अब तो मैं खुद के ही, बुरे हालात से डरता हूँ...
You May Also Like





