एक बार संता डॉक्टर के पास गया और बोला,
"डॉक्टर साहब मैं अपने बढ़ते वज़न से बहुत परेशान हूँ
इसकी वजह से आज कल मेरी तबियत भी कुछ ठीक नहीं रहती।

डॉक्टर: स्वस्थ रहने के लिए आप रोज या तो व्यायाम किया कीजिये
या फिर कोई खेल खेला कीजिये।

संता: डॉक्टर साहब मैं रोज फुटबॉल, क्रिकेट और टेनिस खेलता हूं।

डॉक्टर आश्चर्य से, "अच्छा! तुम रोज कितनी देर खेलते हो।
संता: जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नही हो जाती :D :P

Leave a Comment