चाय से शुरू हुई थी ये सरकार, गाय पे अटक गई...
विकास की मम्मी रास्ते में कही भटक गई !!!
लडकियां भाव खा रही हैं लडके धोखा खा रहे हैं
पुलिस रिश्वत खा रही हैं, नेता माल खा रहे हैं
किसान जहर खा रहा है, जवान गोली खा रहा है
कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है ।।।।
झाडू वाला मुख्यमंत्री है, चाय वाला प्रधानमंत्री हैं
12वी पास देश की शिक्षा मंत्री है
9 वी फेल बिहार का उपमुख्यमंत्री
अंगूठा टेक सरपंच
और हम ग्रेजुएट डिप्लोमा वाले #FACEBOOK aur #WHATSAPP पर
Group Group खेल रहे हैं