Tere Bina Har Pal Bekaar
मुझे बस तुमसे ही प्यार हैं
मिलने को मेरा दिल बेकरार हैं
बाकी सब दिल मेरा कबूल लेगा,
पर तुम्हे भूलने को ना दिल तैयार हैं...
खुश था मैं तुझसे बातें करके,
तुम्हारे बिना तो हर पल बेकार हैं...
मुझे बस तुमसे ही प्यार हैं
मिलने को मेरा दिल बेकरार हैं
बाकी सब दिल मेरा कबूल लेगा,
पर तुम्हे भूलने को ना दिल तैयार हैं...
खुश था मैं तुझसे बातें करके,
तुम्हारे बिना तो हर पल बेकार हैं...
काश मैं तुम्हारे दिल की बात जान सकता,
जैसा तुमने चाहा है वैसा मैं मान सकता
जहाँ ओर ना कोई हो, बस हम दोनों ही हो,
काश मैं ऐसा एक ढूंढ कही जहां सकता
काश उस जहां में मैं तुम में समां सकता <3