Kulwinder Singh

186
Total Status

WhatsApp on Smartphone

पेशंन्ट : डॉक्टर साब सुस्ती रहती हैं,
हमेशा नींद ही आती रहती हैं।

डॉक्टर : ये लो स्मार्टफ़ोन
4G कनेक्शन के साथ
#WhatsApp इंस्टॉल कर लेना,
ठीक हो जाओगे.
 

Aap hazaron mein ek

पत्नी ने पति को प्रेम
जताते हुए कहा- आप हजारों में एक हैं

पति ने सुनकर
पत्नी को एक जोरदार
थप्पड़ जड़ दिया और गुस्से में बोला-

बाकी के 999 कौन हैं ???

Valentine Idea By Advocate

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले
एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए ।
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे
और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –
“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ?
शाम को मिलो, "आई लव यू ”।

दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?
तो वकील साहब ने बताया –
पिछले वैलेंटाइन डे पर
आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।

इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।
धन्धे में सब जायज है।
क्यूँकि माँ कहती थी
"कोई भी धंधा छोटा नहीं होता
और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता "

दुकानदार बेहोश !!!

Quick Reply By Pappu

एक टीचर ने पप्पू से कहा :
मै जो बोलू उसका जवाब फटाफट देना,
पप्पू : ठीक है,

टीचर : भारत की राजधानी क्या है ?
पप्पू : फटाफट !

Main Dost Banata Hoon

रहता हूं किराये की काया में,
रोज़ सांसों को बेच कर किराया चूकाता हूं...!
मेरी औकात है बस मिट्टी जितनी,
बात मैं महल मिनारों की कर जाता हूं...!
-
जल जायेगी ये मेरी काया ऐक दिन,
फिर भी इसकी खूबसूरती पर इतराता हूं...!
मुझे पता हे मैं खुद के सहारे
श्मशान तक भी ना जा सकूंगा,
इसीलिए मैं दोस्त बनाता हूँ ...!!