Amit Shira

167
Total Status

More Colour In 2000 Rs Note

उस समय बैंक केशियर बेहोश होते होते बचा ..
जब 6 घंटे लाईन में लगने के बाद
लड़की ने 2000 का नोट देखकर पूछा ..
भईया इसमें कोई ओर कलर दिखाना ।। ^_^ :D :P

Songs in New Note Chip?

मोदी जी उस समय
बेहोश होते-होते बचे,
जब राहुल गांधी ने उनसे पूछा ।

2000 के #नोट की चिप में
#गाने भरवा सकते हैं क्या ???

Wo Jaan Deta Hai

जो हमे समझ ही नहीं सका ,
उसे हक है हमें बुरा समझने का...
.
जो हम को जान लेता है ,
वो हम पर जान देता है !!

Wo Mili Bank Mein

आज बरसों बाद वो मिली
भी तो सिर्फ #Bank में।

अब तुम ही बताओ यारों 
हम Bank में #मोहब्बत करते
या 1000/500 के नोट बदलते.....

Desh Badalne Ki Baari

अभी तो नोंटों को बदला है,
अब देश बदलने की बारी है।
तुम सबका जो साथ रहा तो,
अब लाहौर की करनी तैयारी है।
देश हित में कष्ट उठा लो,
देशभक्त का फर्ज निभा लो।
अब तो न तुमको सरहद जाना है,
न करनी गोली बारी है।।