Alfaaz Kaha Se Laata Hun
ये न पूछना की,
ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ...
कुछ चुराता हूँ #दर्द दूसरों के,
कुछ अपनी सुनाता हूँ....
ये न पूछना की,
ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ...
कुछ चुराता हूँ #दर्द दूसरों के,
कुछ अपनी सुनाता हूँ....
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ #अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली #मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं...
Ek Aadmi ne blood donate
karne ka record banaya.
.
.
Blood bank walo ne uski #Wife
ko prize diya aur kaha:-
.
.
Thank You!!!
Apne nai piya
tabhi to humne liya ;) :P
ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुमसे #मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ...
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,
मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ...
बस इतनी बात पर मैं लोगों को अच्छा नहीं लगता,
मैं नेकी कर तो देता हूँ, जताना भूल जाता हूँ...
Zaroori Kaam hai lekin Rozana Bhool jata hu,
Mujhe tumse Mohabbat hai batana Bhool jata hu...
Teri Galiyon Mein Phirna itna accha Lagta hai,
Mein Rasta Yaad Rakhta hun thikana Bhul jata hu...
Bas itni baat par main Logon ko accha nahi lagta,
Mein neki kar to deta hun Jatana Bhul jata hu....
बेताब से रहते हैं उसकी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं उसकी #याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर,
हम टूट कर रोते हैं उसकी याद में अक्सर...