Dushmanon Mein Dost Talash Karta Hun
मैं दुश्मनों की बस्ती में, दोस्तों की तलाश करता हूं
मैं कोयले की खदानों में, हीरों की तलाश करता हूं
मिल जाएं तो जहे किस्मत,
मैं बस यूं ही अंधेरों में, रोशनी की तलाश करता हूं
मैं दुश्मनों की बस्ती में, दोस्तों की तलाश करता हूं
मैं कोयले की खदानों में, हीरों की तलाश करता हूं
मिल जाएं तो जहे किस्मत,
मैं बस यूं ही अंधेरों में, रोशनी की तलाश करता हूं
खुद का लिया फैसला, हर व़क्त सही नहीं होता
औरों का दिया मशविरा, हमेशा गलत नहीं होता
औरों के तज़ुर्बे पर थोड़ा तो भरोसा कीजिये,
हर व़क्त अपनी अक़्ल लगाना, सही नहीं होता
कुछ तन्हा सा गुमसुम सा, यूं ही पड़ा रहता हूं
तब काम का जुनून था, अब बेकाम पड़ा रहता हूं
जिंदगी के आखरी दिन इतने बोझिल होते हैं,
बेवजह की अपनी सोच पर, यूं ही अड़ा रहता हूं
दिल में छुपी बातें चेहरे पर छलक आती हैं
जुबां चुप रहे पर आँखों में झलक जाती हैं
दिल में बसे सैलाव को मत रोकिये
टूटते हैं किनारे तो सांसें भी भटक जाती हैं
सब कुछ घर बैठे नहीं मिलता, बाहर निकलना पड़ता है
दुनिया की टेडी राहों पर, हर मुश्किल को सहना पड़ता है
विधि ने छोटी छोटी चिड़ियों को भी जन्म दिया,
उनको भी दाना चुगने के लिये, हर जगह भटकना पड़ता है