Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Dushmanon Mein Dost Talash Karta Hun

मैं दुश्मनों की बस्ती में, दोस्तों की तलाश करता हूं
मैं कोयले की खदानों में, हीरों की तलाश करता हूं
मिल जाएं तो जहे किस्मत,
मैं बस यूं ही अंधेरों में, रोशनी की तलाश करता हूं

Tajurbe par thoda to bharosa kijiye

खुद का लिया फैसला, हर व़क्त सही नहीं होता
औरों का दिया मशविरा, हमेशा गलत नहीं होता
औरों के तज़ुर्बे पर थोड़ा तो भरोसा कीजिये,
हर व़क्त अपनी अक़्ल लगाना, सही नहीं होता

Zindagi ke aakhri din bojhal hote hain

कुछ तन्हा सा गुमसुम सा, यूं ही पड़ा रहता हूं
तब काम का जुनून था, अब बेकाम पड़ा रहता हूं
जिंदगी के आखरी दिन इतने बोझिल होते हैं,
बेवजह की अपनी सोच पर, यूं ही अड़ा रहता हूं

Dil Mein Chupi Baatein Chehre Par

दिल में छुपी बातें चेहरे पर छलक आती हैं
जुबां चुप रहे पर आँखों में झलक जाती हैं
दिल में बसे सैलाव को मत रोकिये
टूटते हैं किनारे तो सांसें भी भटक जाती हैं

Sab kuch ghar baithe nahin milta

सब कुछ घर बैठे नहीं मिलता, बाहर निकलना पड़ता है
दुनिया की टेडी राहों पर, हर मुश्किल को सहना पड़ता है
विधि ने छोटी छोटी चिड़ियों को भी जन्म दिया,
उनको भी दाना चुगने के लिये, हर जगह भटकना पड़ता है