Amit Shira

167
Total Status

School se Shayar tak story

स्कूल में मेरी, होती थी अक्सर पिटायी !
मैं #2G था, और मैडम थी #Wi-Fi ,
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब #CFL का जमाना था !
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था,
भेजे का #Password, बड़े दिनों तक लॉक था !
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ,
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !
हाई स्कूल में, #ईश्क का वायरस घुस बैठा,
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा ,समाप्त कर बैठा !
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में,
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया,
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक लिया !
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा,
#ishq का वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी ,
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको #Block किया !
मेरे जीवन में, अब #प्यार के लिए स्पेस नहीं,
मैं 'सितु' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा,
बना मैं #शायर, देशप्रेम पर लिखने लगा !
डरता है #दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो,
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो !!!

Tu Single Hi Marega

पुराने समय में अप्सरायें  किसी को
भस्म हो जाने का श्राप देती थी,
आजकल वही श्राप :-
"तू #Single ही मरेगा कुत्ते" में बदल गया है :D

Semester system da faida

ਆਹਾ Semester System ਦਾ ਫਾਇਦਾ
ਤਾਂ Intelligent #Students ਨੂੰ ਈ ਹੁੰਦਾ,
ਸਾਨੂੰ ਤਾਂ ਸਾਲਾ 1 ਸਾਲ ਚ'
2 ਵਾਰੀ ਗਾਲਾਂ ਨੂੰ ਥਾਂ ਹੋ ਜਾਂਦਾ....

Ohnu Maan Apne Roop Da

ਉਹਨੂੰ ‪ਮਾਨ‬ ਸੀ ਆਪਣੇ ਸੋਹਣੇ ਰੂਪ ਦਾ
ਤੇ ਸਾਨੂੰ ਪਿਆਰੀ ਸੀ ‪#‎ਸਰਦਾਰੀ‬,
ਸਾਡੇ ਲਈ ਆਉਣ ‪#‎ਰਿਸ਼ਤੇ‬ ਹਜਾਰਾਂ,
ਉਹ ਹਜੇ ਵੀ ਫਿਰਦੀ ‪#‎Kuvari‬...

Pyar Jatt Da

ਲੰਡੂ ਤੇਰਾ #Attitude ਰੱਖ ਇਹਨੂੰ ਡੱਕ ਕੇ,
ਆਈ ਤੇ ਜੇ ਆ ਗਿਆ ਤਾਂ ਲੈ ਜਾਊਂ ਘਰੋ ਚੱਕ ਕੇ,
ਲ਼ੈ ਲਿਆ Decision ਜੇ ਬੱਲੀਏ ਪੈਰ ਨੀ ਪਿਛਾਂਹ ਨੂੰ ਪੱਟਦਾ,
ਜਾ ਨੀ ਤੇਰੇ ਕਰਮਾਂ 'ਚ ਹੈ ਨਹੀਂ ਬੱਲੀਏ ਪਿਆਰ #Jatt ਦਾ