Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Dil ka dard ye Zalim dunia kya jaane

किसी के दिल का दर्द, ये दुनिया भला क्या जानें
प्यार में लगी ठेस को, ये जमाना भला क्या जाने
कितनी तकलीफ़ होती है प्यार के मारों को,
ये ज़ालिम दुनिया, ये ज़ालिम जमाना भला क्या जाने... :(

Meri Zindagi kisi ke kaam aa jaye

नहीं जानता कि कब मेरी #मौत का #पैगाम आ जाये
न जाने कौन सी #शाम मेरी आखिरी शाम हो जाये,
हम अब तक ढूढ़ रहे हैं उस वक्त को,
कि शायद मेरी #जिंदगी किसी के कुछ काम आ जाये
 

Mohabbat ka thikana kehte hain log

#मोहब्बत के मारे लोगों को, #दीवाना कहते हैं लोग
प्यार में जो जल मरे, उसे #परवाना कहते हैं लोग
पत्थरों के नीचे दफन करके उसको,
उसकी कब्र को मोहब्बत का, ठिकाना कहते हैं लोग

Mohabbat Mein Log Bejar Nazar Aate Hain

लोग #मोहब्बत में, बहुत बेज़ार नज़र आते हैं
जागती उनकी #आँखों में, वो ही वो नज़र आते हैं
लोग समझते हैं, #गम में ही निकलते हैं आँसू,
खिलखिलाती आँखों में भी, ज्वार नज़र आते हैं :(

Wo Deewana Kya Jo Lehron se darr jaye

#मोहब्बत की तरंगें, #समंदर की लहरों से कम नहीं <3
वो चाहे छोड़ दें, बीच लहरों में, पर ऐसे हम नहीं <3
गर हाथ पकड़ा है तो छोड़ने की बात क्या, <3
वो दिवाना ही क्या जिसे लहरों में टिकने का दम नहीं <3