Dil ka dard ye Zalim dunia kya jaane
किसी के दिल का दर्द, ये दुनिया भला क्या जानें
प्यार में लगी ठेस को, ये जमाना भला क्या जाने
कितनी तकलीफ़ होती है प्यार के मारों को,
ये ज़ालिम दुनिया, ये ज़ालिम जमाना भला क्या जाने... :(
किसी के दिल का दर्द, ये दुनिया भला क्या जानें
प्यार में लगी ठेस को, ये जमाना भला क्या जाने
कितनी तकलीफ़ होती है प्यार के मारों को,
ये ज़ालिम दुनिया, ये ज़ालिम जमाना भला क्या जाने... :(
नहीं जानता कि कब मेरी #मौत का #पैगाम आ जाये
न जाने कौन सी #शाम मेरी आखिरी शाम हो जाये,
हम अब तक ढूढ़ रहे हैं उस वक्त को,
कि शायद मेरी #जिंदगी किसी के कुछ काम आ जाये