Unka to bas Vote chala gaya
किसी का बेटा चला गया तो किसी का भाई चला गया
किसी का सुहाग चला गया तो किसी का यार चला गया
आँसुओं की बौछारें किसी ने नहीं देखी,
उनको तो बस दिखा इतना, कि उनका वोट चला गया
किसी का बेटा चला गया तो किसी का भाई चला गया
किसी का सुहाग चला गया तो किसी का यार चला गया
आँसुओं की बौछारें किसी ने नहीं देखी,
उनको तो बस दिखा इतना, कि उनका वोट चला गया
लोग कहते हैं कि अमीर वो नहीं, जो दौलत से भरमाया है
असली अमीर तो वो है, जिसके ऊपर मां बाप का साया है
न जाने कैसे कह दी ये बात लोगों ने,
अब तो अमीर वो है, जिसने भरपूर मां बाप को सताया है
गरीब दिन भर भटकता है रोटी कमाने के लिये
अमीर तो बस अमीर है
वक्त नहीं है उसके पास रोटी भी खाने के लिये
कोई अपनों के लिये मुँह की रोटी भी छोड़ देता है
पर इस दुनिया को क्या कहें
जहाँ कोई रोटी के लिये अपनों को भी छोड़ देता है
किसी को एक रोटी का टुकड़ा जीवनदान सा दिखता है
पर उन लोगों की क्या बात कहें
जहाँ बचा बचाया घर का भोजन कूड़ेदान में फिकता है :(
कुटिलों की इस दुनिया में, सीधे लोगों का कुछ काम नहीं
बिना कुटिलता के इस युग में, अब कोई काम आसान नहीं
इस आफ़िस से उस आफ़िस तक इनका ही अंबार लगा है
अफसर शाही से #राजनीति तक इनका ही संसार बसा है