Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Yahi hai Raaz E Zindagi

गम भरे दिल को, चेहरे की हंसी से छुपाइये
जो चाहो सो बोलो मगर, हाले दिल मत सुनाईये
रूठिये मत खुद कभी, पर औरों को मनाईये
यही है राज-ऐ-जिंदगी बस यूं ही जीते चले जाइये...

Har Lamha Tumhari Yaad Aati Hai

एक लम्हां नहीं जिस लम्हां तुम्हारी #याद नहीं
वो सुबह नहीं वो शाम नहीं जब तुम्हारी बात नहीं
तुम्हारी यादों को हमसे जुदा कर दे,
इतनी तो उस बेरहम #मौत की भी औकात नहीं

Is Zindagi Se Pyar Karo

खुदा की रहमत है ये जिंदगी, इसे #प्यार करो
काली रात गुज़र जायेगी, #सुबह का इंतज़ार करो
वो क्षण भी आयेगा, जिसका है #इंतज़ार आपको
बस #खुदा पर भरोसा और वक्त पे ऐतवार करो

Doston Se Bas Dil Milne Chahiye

दोस्तों में दूरियां कितनी भी हों, कोई फर्क नहीं पड़ता है ,
महीनों से कोई संवाद न हो, फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है
बस बात दिलों की दूरी की है,
#दिल से दिल नज़दीक रहें, तो कोई फर्क नहीं पड़ता है

Bheed Mein Apno ko bhula diya tumne

दुनियाँ की इस भीड़ में, अपनों को भुला दिया तुमने
जो तुम्हारी राह तकता था, उसे भी रुला दिया तुमने
पत्थरों को जमा करने में इतना खो गये तुम,
कि जो हीरे तुम्हारे थे, उनको को भी गवा दिया तुमने