Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Tum Bhi Mohabbat Karna Sikho

गर चाहो तुम्हारी सब बात सुनें, तो औरों की बातें सुनना सीखो
गर सबकी चाहत बनना चाहो, तो औरों से मोहब्बत करना सीखो
हर कोई तुम्हारा अपना होगा,
पर मन में भरी कटुता को त्याग, औरों की मदद करना सीखो

Aaj Kal Bhai Bhi Madad Nahi Karte

अब लोग किसी के ग़म को, सहलाने नहीं आते
और तो और अब वे दिखावा भी, करने नहीं आते
अपने फूस के घरों में, दीपक न जलाईये
आज कल आग बुझाने, सगे भाई भी नहीं आते

Waqt batayega Kaun Dil ke kareeb hai

झूठा अपनापन जताने तो सभी लोग चले आते हैं
वो भी क्या अपने जो हर वक़्त सताने चले आते हैं
ये तो वक़्त ही बतायेगा तुमको,
वे सचमुच #दिल के करीब हैं या यूं ही चले आते हैं

Insan jab tak fitrat nahi badal deta

इंसान घर बदल देता है मुकाम बदल देता है
रिश्ते बदल देता है दोस्त भी बदल देता है
उसको खुशी नसीब नहीं होगी
जब तक वह अपनी फितरत नहीं बदल देता है

Daro mat baar baar paryas kro

बाधा तो एक चुनौती है, स्वीकारो, डरने का कोई काम नहीं
बार बार प्रयास करो, सफल बनो, रुकने का कोई काम नहीं
उत्साह भरो उस चींटी जैसा, जो गिर गिर कर चढ़ती रहती है
आखिर बाधाओं को पीछे छोड़, मंज़िल पर पहुंच कर रहती है