Tum Bhi Mohabbat Karna Sikho
गर चाहो तुम्हारी सब बात सुनें, तो औरों की बातें सुनना सीखो
गर सबकी चाहत बनना चाहो, तो औरों से मोहब्बत करना सीखो
हर कोई तुम्हारा अपना होगा,
पर मन में भरी कटुता को त्याग, औरों की मदद करना सीखो
गर चाहो तुम्हारी सब बात सुनें, तो औरों की बातें सुनना सीखो
गर सबकी चाहत बनना चाहो, तो औरों से मोहब्बत करना सीखो
हर कोई तुम्हारा अपना होगा,
पर मन में भरी कटुता को त्याग, औरों की मदद करना सीखो
अब लोग किसी के ग़म को, सहलाने नहीं आते
और तो और अब वे दिखावा भी, करने नहीं आते
अपने फूस के घरों में, दीपक न जलाईये
आज कल आग बुझाने, सगे भाई भी नहीं आते
झूठा अपनापन जताने तो सभी लोग चले आते हैं
वो भी क्या अपने जो हर वक़्त सताने चले आते हैं
ये तो वक़्त ही बतायेगा तुमको,
वे सचमुच #दिल के करीब हैं या यूं ही चले आते हैं
इंसान घर बदल देता है मुकाम बदल देता है
रिश्ते बदल देता है दोस्त भी बदल देता है
उसको खुशी नसीब नहीं होगी
जब तक वह अपनी फितरत नहीं बदल देता है
बाधा तो एक चुनौती है, स्वीकारो, डरने का कोई काम नहीं
बार बार प्रयास करो, सफल बनो, रुकने का कोई काम नहीं
उत्साह भरो उस चींटी जैसा, जो गिर गिर कर चढ़ती रहती है
आखिर बाधाओं को पीछे छोड़, मंज़िल पर पहुंच कर रहती है