Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Ghadi ki Tik Tik ka Sabak

घड़ी की टिक टिक पलों के खिसकने का सबक देती है
रात आराम तो सुबह काम पर जाने का सबक देती है
सुबह पांच बजे बीबी का अलार्म बजता है
जोरों की नींद आती है पर वो टहलने का सबक देती है

Sab mil jayega khud mein

लोग दूसरों में अच्छाइयों से ज्यादा, बुराईयां खोजते हैं
फिर उनमें मिली बुराईयों को, बड़ी चतुराई से सोचते हैं
ज़रा किसी की अच्छाइयों को गहराइयों से सोचें,
उन्हें सब मिल जायेगा खुद में, जो दूसरों में खोजते हैं

Bajurgon ka saya bachaye rakhiye

बूढ़े दरख्तों को भी हमेशा बगिया में लगाये रखिये
अपने बुजुर्गों को भी प्यार से घर में बसाये रखिये
भले ही वांच्छित फल अब नहीं मिलते उनसे
पर एक की छाया तो दूसरे का साया बचाये रखिये

Ab bachchon ko Kadam Badhane Do

एक चिड़िया अपने बच्चों पर कितना प्यार लुटाती है
हर मौसम में वो दाना चुंग कर कितना कष्ट उठाती है
पर जैसे ही बच्चों को पंख लगे खुद ही उन्हें उड़ाती है
अब खुद ही अपना भोजन ढूंढो उनको ये पाठ पढ़ाती है
हम भी उस चिड़िया की तरह बच्चों पर प्यार लुटाते हैं
पर माया मोह की बेड़ियाँ डाल कर उल्टा पाठ पढ़ाते हैं
बच्चों से अपना मोह त्याग उन्हें कर्म भूमि में जाने दो
जो करना था तुम कर गुजरे अब उनको कदम बढ़ाने दो

Waqt ke sath badalna chahiye

एक लीक पर चलने वाला, मुश्किल से मंज़िल पाता है
बस पूरा जीवन चलते चलते, आखिर में थक जाता है
जो वक्त देख कर राह बदल दे,
वह मंज़िल तो क्या, मंज़िल से आगे तक भी जाता है