Amit Shira

167
Total Status

Dhoop Bhi Janeman Jaisi

आजकल तो #धूप भी
हमारी #जानेमन जैसी हो गई है
दिखती कम है और जब दिखती है
तो सारा #मोहल्ला बाहर निकल आता है... :D

Betiyan Nahi Bachayoge To

कोख मे मार देते हो मुझे इतना अत्याचार क्यों,
जग में आने नहीं देते हो मुझे मेरे साथ पाप क्यों ..
ड़र नही लगता #ईश्वर से आपको एेसा इंसाफ क्यों,
लड़कों को इतना मान और मेरा ऐसा #अपमान क्यों ..
बेटीयाँ नहीं बचाओगे तोे #कन्या पूजन कैसे कर पाओगे,
अपने प्यारे लड़कों की शादियां बताओ किससे रचाओगे..

Meri Girlfriend Ko Propose Kyun

एक लड़का दूसरे लड़के से कहता है-
तूने मेरी गर्लफ्रेंड को #Propose क्यों किया?

लड़के ने मस्त जबाब दिया:-
जब तक लड़की कुंवारी है,
न तुम्हारी है, न हमारी है, बस सरकारी है।

Bachpan hi achha tha

रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था...
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इस से अच्छा तो वो
#बचपन का ज़माना था :)

Monitor And PM of Country

लाख टके की बात :-
जब क्लास में कोई अच्छा और बुद्धिमान बच्चा
माॅनिटर बन जाता है तो
सारे नालायक और #बदमाश बच्चे एक हो जाते है...
" बस यही हमारे #देश मे
PM - नरेन्द्र मोदी - के साथ हो रहा है "