Status submitted by: Amit-shiraPage - 16

Amit Shira
167
Total Status
Betiyan Nahi Bachayoge To
कोख मे मार देते हो मुझे इतना अत्याचार क्यों,
जग में आने नहीं देते हो मुझे मेरे साथ पाप क्यों ..
ड़र नही लगता #ईश्वर से आपको एेसा इंसाफ क्यों,
लड़कों को इतना मान और मेरा ऐसा #अपमान क्यों ..
बेटीयाँ नहीं बचाओगे तोे #कन्या पूजन कैसे कर पाओगे,
अपने प्यारे लड़कों की शादियां बताओ किससे रचाओगे..
Meri Girlfriend Ko Propose Kyun
एक लड़का दूसरे लड़के से कहता है-
तूने मेरी गर्लफ्रेंड को #Propose क्यों किया?
लड़के ने मस्त जबाब दिया:-
जब तक लड़की कुंवारी है,
न तुम्हारी है, न हमारी है, बस सरकारी है।
Bachpan hi achha tha
रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था...
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इस से अच्छा तो वो
#बचपन का ज़माना था :)