Amit Shira

167
Total Status

Yaar tan kaleje hunde ne

ਪਿਆਰੇ ਨੇ ਮਸ਼ੂਕਾਂ ਵਾਗੂੰ,
ਚਲਦੇ ਨੇ ਬਦੂੰਕਾਂ ਵਾਗੂੰ,
ਔਖੇ ਵੇਲੇ ਟਕੂਏ ਤੇ ਨੇਜ਼ੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ
ਓ ਜੀਂਦੇ ਰਹਿਣ ਯਾਰ
ਯਾਰ ਤਾਂ ਕਲੇਜੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ....

Log Loot Lete Hain

मेरे दोस्त मुझे कहते हैं कि
तू बहुत भोला है
इसलिए लोग तुझे लूट कर ले जाते हैं...

लेकिन मै उन्हें हँसते हुए कहता हूँ
कि मुझे लूटने वालो के तो सिर्फ दो हाथ है
लेकिन मुझे देने वाले के हजारों हाथ है...

Fauji Desh Ki Dhadkan

हम फौजीओं का ना कोई त्यौहार
#शहीद होने के बाद
फिर रोवे हमारा परिवार ...
दो दिन दिखाई जाए #TV पर हमारी खबर.
उसके बाद ना करता कोई हमें याद ..
फिर भी हम कहते है,
हम फौजी इस देश की धडकन है,
जय हिंद जय भारत

Desh ko swadheenta

यूँ ना समझो देश को स्वाधीनता यूँ ही मिली है
हर कली इस बाग़ की कुछ खून पीकर ही खिली है
बिछ गये वे नींव मे दीवार के नीचे गड़े है
महल अपने शहीदों की छातीयों पर ही खड़े है। जय हिन्द !

Ye Love Letter Hai

एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था
दूसरा पागल - ये क्या है ?
पहला - ये Love Letter है
दूसरा - मगर ये तो खाली है

पहला - आजकल बोलचाल बंद है
HaHa....lolzzzz.... :D :P