Zindagi do din ki hai
जिंदगी दो दिन की है,
एक दिन आप के हक़ में,
एक दिन आप के खिलाफ,
जिस दिन हक़ में हो गुरूर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना !!!
जिंदगी दो दिन की है,
एक दिन आप के हक़ में,
एक दिन आप के खिलाफ,
जिस दिन हक़ में हो गुरूर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना !!!
बस इतनी सी बात पर
हमारा परिचय् तमाम होता है...
हम उन रास्तो पर नहीं चलते
जो रास्ता आम होता है !!!
कोई दुनिया को नहीं बदल सकता,
सिर्फ इतना हो सकता है कि इंसान
अपने आप को बदले तो
दुनिया अपने आप बदल जायेगी। सुप्रभात।
ਕਰਕੇ ਅੜਬ ਮੁੰਡੇ ਨਾਲ #Love,
ਪੈਰ ਪਿੱਛੇ ਕਿਦਾਂ ਧਰ ਜਾਏਂਗੀ,
ਨਖਰੇ ਤਾਂ #Jatt ਨੇ #ਕਿਸਮਤ ਨੂੰ ਨਹੀਂ ਕਰਨ ਦਿੱਤੇ,
ਕਮਲੀਏ ! ਤੂੰ ਕਿਦਾਂ ਕਰ ਜਾਏਂਗੀ !!!
पागल हैं वे लोग
जो 14 Feb. को #Propose करते हैं ।
मैं तो कहता हूँ 1 #April को करना चाहिए ।
मान गई तो Cool
नहीं तो दीदी #April_Fool. :D :P