Kulwinder Singh

186
Total Status

Cup Broken By Husband Wife

जब पति से कप टूट जाये !

पत्नी~ हाँ हाँ सब कुछ तोड़ दो,
कुछ दिखाई देता है या नही

जब पत्नी से कप टूट जाये !
पत्नी~ ये कप यहाँ किसने रखा ?

Doctor And Medicine Slip

संता : यार डॉक्टर पर्चे पर ऐसा क्या लिखता है
जो सिर्फ मेडिकल स्टोर वाले ही समझ पाते हैं ?
.
.
.
बंता : वो लिखता है –
“मैंने तो लूट लिया, तू भी लूट ले !!!

Phone Kyun Nahi Uthaya

बायफ्रेंड :- तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया ??

गर्लफ्रेंड :- अरे बाबा ....!   अभी तो सोकर उठी हूं ,
मम्मी ने कॉफी लाकर दी है , वही पी रही हूं !! "

बायफ्रेंड :-  लेकिन आंटी तो बोल रही थीं
कि तुम बर्तन मांज रही हो !!! :D :P

Beta Kya Khayoge

एक आदमी पहली बार ससुराल गया,
उसकी सास ने उसे 7 दिन तक
सुबह-शाम पालक का साग खिलाया।
आठ्न्वे दिन सास ने पूछा:
"बेटा, क्या खाओगे?"
आदमी बोला: "मम्मी जी,
खेत दिखा दो, खुद ही चर आऊंगा"

Dil Na La Sajjna

Ethe rishte ne sab matlab de
tutt javega, na Dil la sajjna...
loki rabb vi vech ke kha jande,
tu apna aap vacha sajjna...