236 Results
मेरी चाहत ने उसे #खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी...
खुदा से #दुआ मांगी मरने की,
View Full
ना किसी के अभाव में जीता हूँ
ना किसी के प्रभाव में जीता हूँ
ये #
ज़िन्दगी मेरी है,
View Full
ज़िन्दगी में कभी कांटे, तो कभी गुलाब मिलते हैं
कभी मोहब्बतों के रंग, तो कभी अज़ाब मिलते हैं
View Full
ज़ालिम नफरतों ने जीना, मुहाल कर दिया
गुलशन सी
ज़िन्दगी को, बदहाल कर दिया
View Full
मेरी #
ज़िन्दगी से खेलने वाले सुन,
तेरा भी एक दिन यही हाल होगा...
मिलेगी नहीं कभी तुझे मोहब्बत,
View Full
अब किसी की घात का, अहसास नहीं होता !
ज़ख्मों में उठी टीस का, अहसास नहीं होता !
View Full
हवा में अनजान सा डर, बसा क्यों है,
हर लम्हा
ज़िन्दगी का, खफा क्यों है !
गुज़रती हैं स्याह रातें करवटें बदलते,
View Full
यूं ही कभी तालियां, तो कभी गालियां मिलती रहेंगी
कहीं पर ग़म, तो कहीं पर शहनाइयां मिलती रहेंगी
View Full
हमने ज़िंदगी को, उलझनों का शिकार बना दिया
लोगों ने अपने कुसूर का भी; गुनहगार बना दिया
View Full
वो मुस्कराये क्या, कि हम आशिक़ी समझ बैठे,
हम तो मौत के सामान को,
ज़िन्दगी समझ बैठे
View Full