159 Results
अय #ज़िन्दगी तू ही बता, तेरा क्या हवाल है
गर पूंछना है तो तू पूंछ ले, तेरा क्या सवाल है
View Full
#मोहब्बत के चंद लम्हों से, ज़िंदगी का रुख़ बदल जाता है
एक चरमराई जिंदगी का, जीने का मकसद बदल जाता है
View Full
समझने वाले के लिए, ज़रा सा इशारा काफी है
डूबने वाले के लिए, तिनके का सहारा काफी है
View Full
She - तुम Paidal क्यों आ रहे हो
#Auto से आना चाहिये था ना..
He - तुमने ही तो कहा था
धीरे-धीरे से मेरी #जिंदगी में आना :D :P
View Full
बच के रहिये उनसे, जो दिलों में विष घोलते हैं
दिलों में नफ़रत, पर बाहर मीठी जुबां बोलते हैं
View Full
शादी करंट के तार की तरह होती हैं,
सही जुड़ जाये तो सारा जीवन #रोशन
और
गलत जुड़ जाये तो #जिंदगी भर झटके !!!
View Full
मुझ में खुशबू बस उसकी है
जैसे की ये #जिंदगी उसकी है
वो कहीं आस-पास है मौजूद
हु-ब-हू हंसी उसकी है
View Full
दुख कभी सुख का, इंतज़ार नहीं करता
दर्द कभी मरहम का, इंतज़ार नहीं करता
जो दिया इस #जिंदगी ने प्यार से लेलो
View Full
जो डर के भागता है
ज़िंदगी से, उसे हम क्या कहें
खुद लटक जाता है जो फंदे पे, उसे हम क्या कहें
View Full
मैं ख़राब हूँ, तो ज़माने को ख़राब कैसे कह दूँ
होश बाक़ी है अब तक, उसे शराब कैसे कह दूँ
View Full