159 Results
भले ही छूलो आसमां, पर इस जमीं को मत भूल जाना
जी भर के जीलो #जिंदगी, पर अपनों को मत भूल जाना
View Full
#चाँद के बिना अँधेरी #रात रह जाती है,,,
साथ कुछ हसीन #मुलाकात रह जाती है...
सच है #जिंदगी कभी रूकती नहीं,,,
View Full
वो दुनिया के सामने, अपना दर्द तो सुनाते रहे
पर हमारे बदहाल पर वो, हमेशा मुस्कराते रहे
View Full
उजड़े हुए गुलशन को, फिर से आबाद मत कर
उसके हसीन फूलों को, तू फिर से याद मत कर
जी ले जिंदगी को मन मार कर यूं ही ,
View Full
वो जो आये ज़िंदगी में, फिर से जवानी आ गयी
दिल का अंधेरा छंट गया, फिर से रवानी छा गयी
View Full
वो फिर से लौट आये थे
मेरी #जिंदगी में
अपने #मतलब के लिये,,,
और हम सोचते रहे कि
हमारी #दुआ में दम था !!!
View Full
रिश्तों के टूट जाने से अरमान बिखर जाते हैं
जिंदगी की दौड में यूं ही कदम ठहर जाते हैं
View Full
काश ज़िंदगी भी एक किताब होती
और ये उम्र अपनी बे हिसाब होती
जो चाहते वो पन्ना पलट देते हम
View Full
तुम्हें चाहते है बेइंतहा पर चाहना नही आता
ये कैसी मोहब्बत है हमें कहना नही आता <3
View Full
ना शिकवा किसी का, ना फरियाद किसी की
होनी थी
ज़िंदगी यूँ ही बर्बाद किसी की
एहसास मिटा और मिटी उमीदें,
View Full