370 Results
हर किसी ने चेहरों पर, झूठ के मुखौटे लगा रखे हैं
किसी ने मुस्कराहट, तो किसी ने ग़म सजा रखे हैं
View Full
अधखुली आँखों में न जाने किसका #इंतज़ार झलकता है,
ना चाहते हुए भी उनमें न जाने कितना प्यार झलकता है,
View Full
कुछ #आँसू होते हैं जो बहते नहीं
लोग अपने #प्यार के बिना रहते नहीं
हम जानते हैं आपको भी आती है हमारी #याद
View Full
एक चिड़िया अपने बच्चों पर कितना प्यार लुटाती है
हर मौसम में वो दाना चुंग कर कितना कष्ट उठाती है
View Full
घड़ी की टिक टिक पलों के खिसकने का सबक देती है
रात आराम तो सुबह काम पर जाने का सबक देती है
View Full
सिर्फ सोचते रहने से, किसी के काम नहीं हुआ करते
कसाई के कोसने भर से,जानवर खत्म नहीं हुआ करते
View Full
सिर्फ देख के किसी को #दिल की बात नहीं होती
View Full
जिंदगी का मेला अब उखड़ता सा जा रहा है
कल तक थी रौनक अब उजड़ता जा रहा है
कितने लोग आये थे गये थे कुछ पता नहीं
View Full
वो हमारी जान भी लेलें तो कोई बात नहीं,
अगर हम मुंह खोलें तो हंगामा
वो झूठ की महफिल सजाएं तो कोई बात नहीं,
View Full
ऊंचाइयाँ छूने की चाहत सभी को ज़रूर होती है
अरमान सजाने की चाहत सभी को ज़रूर होती है
View Full