370 Results
ना दिल से लगाने के लिए
ना घर में सजाने के लिए
बस एक तस्वीर चाहिए आपकी
View Full
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे;
किस बात की सजा दी तुमने हमको बेवफा,
View Full
साइन्स कहता है
👉 पानी उबालने से कीटाणु मर जाते हैं !!!
🙄 🤔
पर साइन्स को यह भी नहीं पता
View Full
सब कुछ तो लुट गया, बस ईमान रह गया
बदनाम हो कर भी, थोड़ा सा नाम रह गया
लोगों की ढपलियों पे बजते रहे राग उनके,
View Full
एक मुर्गा एक मुर्गी के पीछे भाग रहा था,
अचानक मुर्गी कार के नीचे आ गई और मर गई!
View Full
बहू जीन्स पहन कर घर से
जैसे ही बाहर जाने लगी
सास बोली, "क्या जमाना है?"
बहू तुरंत बोली:-
View Full
मेरा दोस्त पहले गरीब था
उसने दुखी होकर छत से छलांग लगाई
पर बच गया!
अब वो बहुत अमीर है
क्योंकि...
.
View Full
जाने कोंन सा रिश्ता, उनसे जुड़ने लगा है !
हर कदम उनकी तरफ, क्यों मुड़ने लगा है !
View Full
अपना तो नाम मुफ़्त में,बदनाम हो गया !
बे-सबब ही हसीनों का, अहसान हो गया !
उनकी ज़फाओं से दिल टूट तो टूटा यारो,
View Full
हवा में अनजान सा डर, बसा क्यों है,
हर लम्हा ज़िन्दगी का, खफा क्यों है !
गुज़रती हैं स्याह रातें करवटें बदलते,
View Full