370 Results
वोटों के लिए ये तो बहुत कुछ कह जाते हैं,
ये ही तो हैं जो हाथ जोड़ बुद्धू बनाते हैं.
View Full
बंता: यार संता क्या इस धरती पर कोई ऐसा इंसान है जिसे परेशानी ना हो?
View Full
दो व्यक्ति रेलवे की टिकट खिड़की पर लाइन में लगे थे।
उनके पास ही एक नौजवान खड़ा हुआ था।
View Full
यूँ तो कई बार भीगे बारिश में
मगर ख्यालों का आँगन सूखा ही रहा
जब आँखों की दीवारें गीली हुई उसकी यादो से
View Full
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे
View Full
सच्ची #दोस्ती बेजान होती है
ये तो आँखों से बयाँ होती है
दोस्ती में #दर्द मिले तो क्या
View Full
ज़माने में सभी प्यार करते हैं.!
मैने कर लिया तो गुनाह किया.!!
लोग इश्क़ तो में जीते-मरते हैं.!
View Full
चुप रहना मुनासिब समझा तो खुद बखुद बिखर गए
बिखरने का यह आलम, अब कहें भी तो किसे कहें,
View Full
एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,
View Full
जीने की कहीं चाह बाकी है
ना जानें कितनें अभी #गुनाह बाकी हैं,
बदनाम ना होंगे तेरे #शहर में इस मरतबा
View Full