54 Results
मुझ में खुशबू बस उसकी है
जैसे की ये #जिंदगी उसकी है
वो कहीं आस-पास है मौजूद
हु-ब-हू हंसी उसकी है
View Full
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ #ख्वाब थे और कुछ मेरी #तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
View Full
तेरी मोहब्बत, मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा है
तेरी #मुस्कान, मेरी ज़िन्दगी का किस्सा है
View Full
जो थे दिल के मेहमान कभी, जाने कैसे निकल गए
पक्के थे अपने रिश्ते, क्यों मोम के जैसे पिघल गए
View Full
खुशियों का दुश्मन, जमाना क्यों बन बैठा !
जिसको भी चाहा, वही बेगाना क्यों बन बैठा !
View Full
कभी ख्वाहिशों ने, फंसाया ज़िन्दगी को
तो कभी ज़रूरतों ने, रुलाया ज़िंदगी को !
View Full
अपने दर्दे दिल से अब सिहरने लगा हूँ मैं
खुद की ही खोदी कब्र में गिरने लगा हूँ मैं
View Full
बड़ा ज़ुर्म करता हूँ कि, मैं ख्वाब देखता हूँ !
दिल के टूटे टुकड़ों का, मैं हिसाब देखता हूँ !
View Full
गुज़रेगी चैन से ज़िन्दगी, हम भी मतलब परस्त हो गए,
चमकते थे सितारे बन आँखों में जो, कब के अस्त हो गए
View Full
जिन्दगी की कशमकश ने, चाहतों को मार डाला,
धूप की इस तपिश ने, ठंडी हवाओं को मार डाला !
View Full