101 Results
काश ज़िंदगी भी एक किताब होती
और ये उम्र अपनी बे हिसाब होती
जो चाहते वो पन्ना पलट देते हम
View Full
तुम मेरी रातें मेरी सुबहो शाम ले जाओ
जो कुछ है घर में सब सामान ले जाओ
तुम नहीं तो क्या करूँगा इन चीज़ों का
View Full
अर्ज किया है जरा गौर फरमाईये ....
.
उनकी गली से गुजरा
तो चौबारा नजर आया ....
.
उनकी गली से गुजरा
View Full
फिर न सिमटेगी ज़िंदगी गर बिखर जायेगी
ये कोई रात नहीं जैसे भी हो गुज़र जायेगी
View Full
आर्मी ट्रेनिंग के दौरान:-
अफसर ने बंता से पूछा : ‘ये
हाथ में क्या है ?’
सुरेश : “सर , बन्दूक है …!”
View Full
जिधर देखो दुनिया में, बस दिखता है आदमी
फिर भी क्यों तन्हा सा, यहाँ दिखता है आदमी
View Full
आपको अंदाजा भी नहीं है
कि मेरी #मोहब्बत कितनी रंगीन थी
.
.
.
.
#प्यार की पोल खुलते ही
View Full
बीबी ने नमाज़ पढ़ कर
हाथ उठाये
और दुआ मांगे बगैर ही नीचे कर लिए
शौहर : ये क्या .. दुआ नहीं मांगी ?
View Full
सिर से पैर तक कपडे,
हाथो मे दस्ताने,
चेहरे पे लिप्टा Skarf,
कंधो पर दुपट्टा ,
पैरो मे जूती ,
View Full
कभी सूरज किसी को रोशनी कम नहीं देता
कभी चाँद किसी को चाँदनी कम नहीं देता
हवाएँ बहती हैं बराबर सभी के लिए
View Full