66 Results
कैसे कटेगी ज़िन्दगी, यूं उजड़ा चमन लिए हुए,
चेहरे से उड़ती
हवाइयां, दिल में रुदन लिए हुए !
View Full
मै दीपक हूँ, मेरी दुश्मनी तो सिर्फ़ अंधेरे से है
हवा तो बेवजह ही मेरे ख़िलाफ़ है ☹️
View Full
देखा हाल गुल का, तो बद
हवास हो गया ,
काँटों का दख़ल देखा, मन उदास हो गया !
यूं तो आम था उस राह से गुज़रना अपना,
View Full
मिलना तो चाहे दिल मगर, इन दूरियों का क्या करें,
हैं ज़िगर में पैबस्त जो, उन मज़बूरियों का क्या करें !
View Full
हम तो बस अपनों की दगा से डरते हैं,
तूफ़ान झेल कर भी
हवा से डरते हैं !
दुश्मनों से कोई शिकवा गिला नहीं,
View Full
अपनी ज़िन्दगी ने, कितने ही बवाल देखे हैं !
जो थे कभी अपने, उनके भी कमाल देखे हैं !
View Full
दौर ए गर्दिश का असर, कब तक रहेगा
यूं ही उलझनों का सफर, कब तक रहेगा
कभी तो टूटेगा आदमी का हौसला यारो,
View Full
एक मारवाड़ी ने लाटरी जीती,
पंडित ने कहा :-
कुछ भगवान को भी दो …
मारवाड़ी ने सारे रूपये
View Full
कहीं ज़िंदगी हमारी, बदतर न हो जाए
कहीं ये दिल हमारा, पत्थर न हो जाये
उगाते रहिये फसलें ग़म या ख़ुशी की,
View Full
मत समझो पत्थरों की दुनिया को सब कुछ,
गर तुमको देखनी है ज़िंदगी, तो गाँव चलिए !
View Full