123 Results
तेरे साथ कितनी थी हसीन ज़िंदगी
अब तेरे बिन है ये एक सज़ा ज़िंदगी
तेरा साथ था कितने मज़े में थे हम
View Full
बेवफाओं स वफ़ा की, ख्वाहिश भला क्या कीजे
उनके सामने दिल की, नुमाइश भला क्या कीजे
View Full
जो थे दिल के मेहमान कभी, जाने कैसे निकल गए
पक्के थे अपने रिश्ते, क्यों मोम के जैसे पिघल गए
View Full
एक अजीब दास्तान है मेरे सफरनामे की
वहां से चल कर यहां तक पहुँच पाने की
कभी तो किस्मत ने साथ छोड़ा रस्ते में
View Full
काश
हमने यूं हिम्मत जुटाई न होती
तो ज़िन्दगी मैं हलचल आई न होती
न करते शादी तो रहते मौज में हम,
View Full
दिल खोल कर रख दिया, उन्हें #दिलदार समझ कर
अपनी ज़िन्दगी दे दी
हमने, अपना #यार समझ कर
View Full
हमने एक दूसरे से जब वफ़ा करनी चाही थी
तब ज़िन्दगी हम दोनों से बेवफाई कर गयी
View Full
न मिली मंज़िल तो, राहें बदल डालीं
वक़्त बदला तो, निगाहें बदल डालीं
आसमानों को छूने का दम था मगर,
View Full
हमने तो हर वक़्त, तेरी हर बात मानी थी
तुमने दिन को रात कहा, तो रात मानी थी !
View Full
खुशियों का दुश्मन, जमाना क्यों बन बैठा !
जिसको भी चाहा, वही बेगाना क्यों बन बैठा !
View Full