123 Results
वो लुगाइयाँ भी गजब होवें
जो पूरे 7-8 घंटें बैठके पुरे मोहल्ले की चुगली कर लिया करें
आर
View Full
जिन पर लुटा दीं
हमने, बिना हिसाब दौलतें
उन्होंने दो गज़ कफ़न भी, हमें नाप कर दिया
View Full
दिल के ज़र्रे ज़र्रे पे, आंसुओं से इबारत लिखी है
हमने
यादों के कोरे कागज़ पे, हर शिकायत लिखी है
हमनेView Full
पुरानी #यादों को, सजाने में क्या रखा है
सूखे ज़ख्मों को, सहलाने में क्या रखा है
View Full
कुछ यार पुराने रूठ गए
मिलने के वादे टूट गए
ऐसा मुकद्दर मिला हमें,
अंदर से बिलकुल टूट गए
View Full
अपने वज़ूद को ही, अंधेरों में छुपा लिया
हमने
कमज़ोर दिल को, इक पत्थर बना लिया
हमनेView Full
एक ज़िन्दगी थी, वो भी तन्हा हो गयी
जीने की #तमन्ना, न जाने कहाँ खो गयी
#दिल था अपना वो भी बे वफ़ा हो गया,
View Full
देख लिया गैरों को,
हमने अपना बना के
लूट लिया हम को, हसीन सपना दिखा के
किस कदर रोता है दिल उनकी बेरुखी पे,
View Full
वफ़ा पर
हमने घर लुटाना था लेकिन,
वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले,
चिराग तमन्ना का जला तो दिया था,
View Full
ज़िन्दगी के बुरे पल, चुप चाप गुज़र जाने दो
क़यामत के तूफ़ान, बस यूं ही गुज़र जाने दो
View Full