198 Results
वही गर्दिशें वही मुश्किलें बरकरार हैं आज भी
वही बेचैनियां वही हसरतें बरकरार हैं आज भी
View Full
दुनीयां तेरे वजूद को करती रही तलाश.
हमने तेरे ख्याल को #मुहब्बत बना लिया!
हर पल हमने तेरे वजूद को जो
साथ समझा,
View Full
#चाँद के बिना अँधेरी #रात रह जाती है,,,
साथ कुछ हसीन #मुलाकात रह जाती है...
सच है #जिंदगी कभी रूकती नहीं,,,
View Full
वक़्त गुज़र कर यूं चला गया,
हम बचपन के हल्ले भूल गये
जहाँ दौड़ दौड़ कर वचपन बीता,
View Full
हमने हार के भी गैरों के दिल जीते हैं
औरों के दिये ग़म पानी की तरह पीते हैं..
View Full
किसी के ग़म, अपने बनाने को जी करता है
किसी को, दिल में बिठाने को जी करता है
आज दिल को क्या हुआ है खुदा जाने,
View Full
गर अपना कोई
साथ है, तो वक़्त गुज़र जाता है
वरना इस दुनिया में, कोंन किसको नज़र आता है
View Full
ये शीशा ये सपना ये ज़िंदगी की डोर
कब टूट जाएं ये किसको पता है
मोहब्बत के दरिया में ज़फ़ा की कस्ती
View Full
ज़िंदगी कभी फूलों का हार नज़र आती है
तो कभी ये कांटों का ताज़ नज़र आती है
View Full
कभी दिल लगाने की बात करते हैं
कभी दिल जलाने की बात करते हैं
ख़ुद ही तो तमाम ग़म दिये हमको
View Full